Edited By Kamini,Updated: 17 Dec, 2024 07:00 PM
देर रात को बाहर निकलने वालों ये खास खबर आपके लिए हैं।
गुरदासपुर : देर रात को बाहर निकलने वालों ये खास खबर आपके लिए हैं। देर रात बिना वजह घूमने वालों को पुलिस की पूछताछ का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि अब धारीवाल पुलिस ने शरारती तत्वों और हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए देर रात तक लगातार नाके लगाने शुरू कर दिए हैं।
क्रिसमस और नए साल के आगमन के चलते धारीवाल पुलिस ने बीती रात करीब 10 बजे विशेष नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया। एसएचओ इंस्पेक्टर बलजीत कौर ने बताया कि एसएसपी साहब के निर्देश पर उन्होंने क्रिसमस और नए साल को लेकर रात में विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस स्टेशन धारीवाल की सीमा में मसीह समुदाय की आबादी बहुत अधिक है और मसीह समुदाय द्वारा क्रिसमस के दौरान विभिन्न गांवों और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मसीह समुदाय द्वारा 20 तारीख को धारीवाल शहर में एक बड़ा जुलूस निकाला जा रहा है और उनके द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी ने आम लोगों से भी अपील की कि सर्दी के मौसम में कोहरा पड़ रहा है, इसलिए लोग बिना काम के इधर-उधर न घूमें और अपने वाहन के कागजात पूरे रखें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here