Edited By Kamini,Updated: 02 Dec, 2024 06:57 PM
डिलीवरी ब्वॉय का महिला के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहे थे।
बठिंडा : जिले में महिला की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जोकि मोहाली में निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। हत्या का कारण प्रेम संबंध बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला से मिलने अक्सर बठिंडा आता रहता था। वहीं मृतक महिला रमनदीप कौर (35 वर्षीय) निजी अस्पताल में सफाई का काम करती थी।
सदर थाना पुलिस ने और सीआईए स्टाफ-2 ने गंभीरता से जांच करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जांच दौरान सामने आया है कि आरोपी के मृतक महिला के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहे थे। इस दौरान वह महिला से मिलने आया, जिसे पता चला कि वह अन्य लोगों से भी बातचीत करती है। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया और प्रेमी ने मफलर के साथ महिला का गला दबा कर कर उसकी हत्या कर दी।
गौरतलब है कि, महिला का शव गत दिन बहिमण दीवाना के नजदीक बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया था। महिला की किसी ने गला घोंटकर हत्या की गई और उसके बाद में शव को उक्त जगह पर फैंक दिया। इस संबंधी जगमेल सिंह निवासी कोटभाई, जिला श्री मुक्तसर साहिब ने थाना सदर बठिंडा पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी रमनदीप कौर (35) भट्टी रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में काम करती थी।
उसने बताया कि वह गांव से हर रोज बठिंडा के उक्त अस्पताल जाती थी व शाम को वापिस लौटती थी, लेकिन शनिवार को वह वापस नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान उसकी पत्नी का शव गांव बहिमण दीवाला के नजदीक से बरामद हो गया। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि महिला की किसी ने गला दबाकर हत्या की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here