Edited By Vatika,Updated: 14 Nov, 2024 09:28 AM
जिसके तहत हर साल अक्टूबर से दिसंबर तक शादी समारोहों पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।
जालंधर: पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने स्मॉग को नियंत्रित करने के लिए एक नया कानून लागू किया है, जिसके तहत हर साल अक्टूबर से दिसंबर तक शादी समारोहों पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। इस नीति को लाहौर हाईकोर्ट में पेश किया गया है, जिसमें कहा गया है कि शादी समारोहों में वाहनों के कारण ऊर्जा की खपत बढ़ जाती है, जो प्रदूषण में अहम भूमिका निभाते हैं।
पंजाब के महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि इस बार पहली बार स्मॉग नियंत्रण के लिए विशेष बजट रखा गया है. कोर्ट ने इन कदमों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशासन पिछली सरकारों की तुलना में अधिक प्रभावी ढंग से काम कर रहा है. इस नीति के तहत पराली जलाने से रोकने के लिए किसानों को सुपर सीडर मशीनें वितरित की जाएंगी, जो पराली को जलाने के बजाय खेत में ही नष्ट कर देती हैं, जिससे स्मॉग को कम किया जा सके। कोर्ट ने सुझाव दिया कि शादी समारोहों में वन डिश की व्यवस्था लागू की जाए और विवाह समारोह की गिनती भी सीमित की जाएं।