श्री दरबार साहिब पहुंचे बाबा रामदेव,  बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए इतने करोड़ रुपए

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Oct, 2025 08:02 PM

baba ramdev reached sri darbar sahib

सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने पहुँचे पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के प्रमुख बाबा राम देव ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी से मुलाकात की और बाढ़ पीड़ितों के लिए शिरोमणि कमेटी द्वारा की जा रही सेवाओं के...

जैतो (रघुनंदन पराशर): सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने पहुँचे पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के प्रमुख बाबा राम देव ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी से मुलाकात की और बाढ़ पीड़ितों के लिए शिरोमणि कमेटी द्वारा की जा रही सेवाओं के लिए 1 करोड़ रुपए का चेक भी सौंपा। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने बाबा राम देव और उनके साथ मुंबई से आए सरदार हरप्रीत सिंह मिन्हास को श्री दरबार साहिब के सूचना केंद्र में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब का एक मॉडल और एक लोई देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर, एडवोकेट धामी ने कहा कि बाढ़ से पंजाब को भारी नुकसान हुआ है और शिरोमणि कमेटी पहले दिन से ही बाढ़ पीड़ितों की लगातार सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं में देश-विदेश की सिख संगतों और संस्थाओं द्वारा भी बड़ा योगदान दिया जा रहा है। आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे बाबा राम देव ने अपनी संस्था की ओर से एक करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा। एडवोकेट धामी ने बाबा राम देव और उनकी संस्था का धन्यवाद किया। 

इस दौरान, शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने बाबा राम देव को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। इस दौरान, बाबा राम देव ने कहा कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेककर उन्हें अपार शांति मिली है। उन्होंने कहा कि गुरुओं का आशीर्वाद समस्त मानवता पर है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। गुरुओं द्वारा प्रदत्त इस पवित्र स्थान में धर्म, जाति या पंथ का कोई भेदभाव नहीं है। उन्होंने बाढ़ के दौरान शिरोमणि कमेटी द्वारा की गई सेवाओं की सराहना की और पतंजलि योग पीठ द्वारा सहयोग करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के सदस्य भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल, मोहन सिंह बंगी, ओएसडी सतबीर सिंह धामी, श्री दरबार साहिब के महाप्रबंधक भगवंत सिंह धंगेरा, उप सचिव हरभजन सिंह वक्ता, एडवोकेट  प्रदीप गोयल, प्रबंधक  जसपाल सिंह ढड्डे, सूचना अधिकारी अमृतपाल सिंह, रणधीर सिंह और सरबजीत सिंह और अन्य उपस्थित थे।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!