Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Feb, 2025 05:04 PM

सरहदी क्षेत्र दीना नगर के पास स्थित गांव कुलियां में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें गांव के एक परिवार ने अपने रिश्तेदारों के घर आने वाले बाबा को घेरकर बुरी तरह से पीट दिया।
दीनानगर, (हरजिंदर गोराया) : सरहदी क्षेत्र दीना नगर के पास स्थित गांव कुलियां में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें गांव के एक परिवार ने अपने रिश्तेदारों के घर आने वाले बाबा को घेरकर बुरी तरह से पीट दिया। बाबा को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल दीना नगर में भर्ती कराया गया है।
वहीं बाबा को पीटने वाले गांव के एक युवक ने बताया कि उनके घर एक बाबा आया था, जिसे वे मानते हैं। जब वह वापस जा रहा था, तो घर से कुछ दूरी पर ही उसके चाचा ने बाबा को रोककर पहले तो उसे गालियाँ दीं और फिर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके साथ दो और परिवार के सदस्य थे और जब वह और उसकी बहन उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़े, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। यह भी बताया गया कि चाचा के साथ उनकी रंजिश थी, इसी कारण बाबा के साथ मारपीट की गई और वह प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है।
वहीं, चाचा से बातचीत करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने बाबा को पीटा था। उनका कहना था कि बाबा ने उनके दोनों परिवारों में झगड़ा पैदा किया था। पिछले समय में दोनों परिवार काफी बीमार थे और उनका इलाज कराने की बजाय बाबा से धागा ताबीज करवाया जा रहा था। इलाज न होने के कारण उनके भाई की एक महीने पहले मौत हो गई। इस बाबा ने उनके भतीजे और परिवार को यह भ्रमित कर दिया कि रिश्तेदारी में ही किसी ने उन पर जादू-टोना किया है। इस कारण दोनों परिवारों में झगड़ा हो गया है। यह घटना अब एक बड़े चर्चा का विषय बन गई है।
इस संबंध में जब थाना दीना नगर के मुखी अमृतपाल सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे ध्यान में इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। यदि कोई जानकारी आएगी तो उस आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
