Edited By Kalash,Updated: 07 Sep, 2023 09:53 AM

सीमावर्ती तहसील अजनाला के दरिया के साथ लगते क्षेत्र में रेत माफिया पिछले कुछ समय से पूरी तरह सरगर्म नजर आ रहा है
अजनाला (गुरजंट): सीमावर्ती तहसील अजनाला के दरिया के साथ लगते क्षेत्र में रेत माफिया पिछले कुछ समय से पूरी तरह सरगर्म नजर आ रहा है। इस रेत माफिया द्वारा गत शाम सरहदी गांव सारंगदेव खानवाल में माइनिंग अधिकारियों के साथ मारपीट और सरकारी गाड़ी की तोड़फोड़ का मामला सामने आया है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी खानवाल निवासी बग्गा सिंह ने बताया कि नवाल के मंड में बड़े स्तर पर हो रही अवैध माइनिंग को रोकने के लिए उनके द्वारा माइनिंग अधिकारियों को बुलाया गया था। इसके बाद अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचने पर अवैध माइनिंग करने वाले करीब 15 व्यक्तियों ने माइनिंग अधिकारियों की गाड़ी के आगे-पीछे ट्रैक्टर लगाकर घेरने के बाद उनकी मारपीट की और गाड़ी की तोड़फोड़ भी की गई।
उन्होंने प्रशासन से मांग कर कहा कि उक्त व्यक्तियों खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में माइनिंग विभाग के एस.डी.ओ. गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्हें खानवाल में नाजायज माइनिंग होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जब इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान एक माइनिंग इंस्पेक्टर के सिर में गंभीर चोट लगने पर उसको टांके लगवाने पड़े है जबकि दो इंस्पेक्टरों को गंभीर चोटे आई है। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले गुप्त व्यक्तियों खिलाफ शिकायत दी गई है ताकि आरोपियों खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here