Apple iPhone यूजर्स के लिए अलर्ट, जल्दी से कर ले ये काम नहीं तो...

Edited By Vatika,Updated: 04 Jun, 2025 10:22 AM

apple warns iphone users of serious security

करोड़ों आईफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए एक नई चेतावनी जारी की है।

पंजाब डेस्क: Apple कंपनी ने दुनिया भर के करोड़ों आईफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए एक नई चेतावनी जारी की है। दरअसल,  Apple ने हाल ही में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेट iOS 18.5 जारी कर दिया है, साथ ही करोड़ों iPhone यूजर्स को चेतावनी देते हुए उन्हें अपने डिवाइस को iOS 18.5  में तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है।

Apple का कहना है कि इस अपडेट के जरिए उसने iPhones में पाई गई गंभीर सुरक्षा खामियों को फिक्स किया है, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स डिवाइस का कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते थे।कंपनी के अनुसार, iOS 18.5 में iPhone 16e मॉडल के बेसबैंड एलिमेंट में पाई गई खामी को भी ठीक किया गया है। इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स नेटवर्क को अनस्टेबल कर सकते थे, जिससे यूजर्स की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता था।

इसके अलावा,  Call History System,  Core Bluetooth में पाई गई खामियां को भी ठीक कर लिया है, जो ऐप्स को सेंसिटिव यूजर डेटा तक एक्सेस दे सकती थी। इसके साथ ही कंपनी ने CoreAudio और CoreMedia बग को भी फिक्स किया है जिससे तैयार की गई Files App Crash का कारण बन सकते थे। साथ ही iCloud डॉक्यूमेंट शेयरिंग सिस्टम की कुछ कमियों को भी सुधार लिया है, जो Hackers को Users की अनुमति के बिना फोल्डर शेयर करने की सुविधा दे रहा था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!