Edited By Radhika Salwan,Updated: 24 Jun, 2024 03:18 PM
जिला तरनतारन के विधानसभा हलका पट्टी के साबरा में 26 वर्षीय मनप्रीत सिंह की नशे का इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई।
तरनतारन- जिला तरनतारन के विधानसभा हलका पट्टी के साबरा में 26 वर्षीय मनप्रीत सिंह की नशे का इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई। इस मौके पर मृतक के पिता मनप्रीत सिंह ने कहा कि गांव में नशा खरीदने के लिए लोग लाइन में खड़े रहते थे। जिसके चलते रात 11 बजे नशे का इंजेक्शन लगाने से उनके लड़के की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके बेटे के साथ नशे करने वाले युवक गुरपाल सिंह को हिरासत में लिया है।
मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि गांव में घर-घर नशा बेचा जा रहा है, जिसके कारण उनके रिश्ते में आते भतीजे यानि इस युवक की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, अब नशे के सौदागरों की सच्चाई सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही दवा विक्रेताओं को चेतावनी दी थी, लेकिन दवा वैसे ही बेची जा रही है। मृतक की मां ने सरकार से नशाखोरी को खत्म करने की गुहार लगायी है। माताओं के बेटे मर रहे हैं, उन्होंने कहा कि बेटों के मरने के बाद माताओं को कौन सहारा देगा।