विदेश में एक और पंजाबी की मौत, परिवार में मची चीख-पुकार

Edited By Vatika,Updated: 14 Nov, 2023 08:24 AM

another punjabi dies abroad

कनाडा में घटे भयानक हादसे के दौरान हुई इस दर्दनाक मौत के कारण परिवार के साथ-साथ समूचे क्षेत्र में भारी शोक की लहर है।

कोटकपूरा: नजदीकी गांव ढीमांवाली के एक नौजवान, जो कि कनाडा के रजाइना में रहता था की अमरीका के टैक्सास में हुए सड़क हादसे के दौरान बहुत दर्दनाक मौत हो जाने का पता चला है।  मृतक परमप्रीत सिंह दियोल (26) के ताया चमकौर सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्सास में ट्राले के घटे भयानक हादसे दौरान परमप्रीत सिंह पुत्र इकबाल सिंह दियोल की दर्दनाक मौत हो गई व उसका एक दोस्त सुखमन सिंह सिद्धू वासी मूसेवाला (मानसा) गंभीर रूप में घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि मृतक परमप्रीत सिंह करीब 6 वर्ष पहले कनाडा गया था व अभी कुंवारा ही था । मृतक परमप्रीत सिंह पंजग्राई कला के नामवर समाज सेवी सुखमंदर सिंह बराड़ का भांजा था। उसने बताया कि उसकी बड़ी बहन बाबा फरीद पब्लिक स्कूल फरीदकोट में अध्यापक है। कनाडा में घटे भयानक हादसे के दौरान हुई इस दर्दनाक मौत के कारण परिवार के साथ-साथ समूचे क्षेत्र में भारी शोक की लहर है।

इस दौरान कुलतार सिंह सधवां स्पीकर पंजाब विधानसभा, मनप्रीत सिंह धालीवाल पी. आर. ओ., गुरदित्त सिंह सेखों विधायक फरीदकोट, अमोलक सिंह विधायक जैतो, मनतार सिंह बराड़ पूर्व संसदीय सचिव, कुलतार सिंह बराड़ पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, अजयपाल सिंह संधू इंचार्ज हलका कोटकपूरा कांग्रेस ने इस कहर की मौत पर दुख का प्रकटावा करते हुए परिवार के साथ हमदर्दी का प्रकटावा किया है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!