Edited By Urmila,Updated: 02 Sep, 2023 03:21 PM

किसानों ने पुलिस प्रशासन और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया।
तपा मंडी (गोयल): पिछली रात पापा के आस-पास के खेतों में मोटरों की केबल चोरी हो जाने का समाचार मिला है। किसानों ने बताया कि दराज रोड और जेठुके रोड पर स्थित 15 से ज्यादा खेतों में चोरों ने मोटर से केवल चोरी की है जिसकी कीमत 2 लाख से ज्यादा बनती है। किसान जगतार सिंह तारी धर्मेंद्र सिंह मांगट जगसीर सिंह गुरमेल सिंह ढडवाल हरदीप सिंह सुखचैन सिंह गुरमीत सिंह गुरचरण सिंह कर्म सिंह बलजिंदर सिंह इत्यादि ने बताया कि इस से पहले भी कई बार खेतों में लगी मोटरों की लाखों रुपए की चोरी हो चुकी है जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि चोरी की घटनाओं के चलते किसानों को रात को अपने खेत में पानी लगाने के लिए जाने को भी डर लगता है क्योंकि उनका जानी नुक्सान भी हो सकता है। इन घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई है जिन्होंने मौका देखकर विश्वास दिलाया है कि चोरों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा। इस मौके पर किसानों ने पुलिस प्रशासन और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here