Edited By Urmila,Updated: 06 Dec, 2025 12:56 PM

निहाल सिंह वाला थाने के गांव माछीके में एक NRI ने अपने भतीजे के माथे में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने अपनी कार भी अपने भतीजे के शरीर पर चढ़ा दी।
निहाल सिंह वाला (रणजीत बावा) : निहाल सिंह वाला थाने के गांव माछीके में एक NRI ने अपने भतीजे के माथे में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने अपनी कार भी अपने भतीजे के शरीर पर चढ़ा दी। मौके से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका सिटीजन बहादुर सिंह सेखों का अपने भतीजे दीप के साथ जमीन का झगड़ा चल रहा था, जिसका आज खेत में अपने भतीजे से झगड़ा हो गया और मौके पर ही उसने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने भतीजे दीप सिंह पर गोली चला दी, जिससे दीप सिंह के माथे में गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपी ने मृतक के शरीर पर अपनी कार भी चढ़ा दी। घटना को अंजाम देने के बाद बहादुर सिंह उसका पासपोर्ट चक के भागने के लिए अपने घर पहुंचा, लेकिन लोगों ने उसे घेर लिया और बाद में आई पुलिस पार्टी ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। घटना का पता चलते ही DSP निहाल सिंह वाला अनबर अली, थाना प्रमुख निहाल सिंह वाला पूरन सिंह और चौकी इंचार्ज बिलासपुर जसवंत सिंह सरा मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। मृतक दीप सिंह सरपंच स्वर्गीय बहादुर सिंह सेखों का बेटा था और गांव माछीके में आढ़त का काम करता था, जबकि हत्यारा चाचा बहादुर सिंह सेखों US का नागरिक है और वह भी गांव माछीके में आढ़त का काम करता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here