Edited By Urmila,Updated: 14 Jan, 2025 12:20 PM
पंजाब में अमृतसर के जुझार सिंह एवेन्यू इलाके में हुए ब्लास्ट को लेकर पुलिस का बयान सामने आया है।
पंजाब डेस्क: पंजाब में अमृतसर के जुझार सिंह एवेन्यू इलाके में हुए ब्लास्ट को लेकर पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस अधिकारी हरप्रीत सिंह मंडेर डी.सी.पी. ने जांच के बाद हैरानीजनक खुलासा किया है कि कोठी में कोई ब्लास्ट नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि एक बोतल टूटने के कारण आवाज आई थी। शरूआती जांच में एक बोतल टूटी हुई मिली है। पुलिस ने बताया कि उन्हें 112 पर शिकायत मिली थी की जुझार सिंह एवेन्यू स्थित एक कोठी में ब्लास्ट हुआ है जिसके चलते वह उक्त कोठी में कार्रवाई के लिए पहुंचे। वहीं कोठी के घरवालों के बयान के अनुसार उन्होंने 112 पर शिकायत नहीं की है। उनकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं है और न ही उन्हें कोई ऐसी-वैसी कॉल आई है।
बता दें कि पुलिस जांच से पहले अमृतसर में जुझार सिंह एवेन्यू इलाके में स्थित एक कोठी में जोरदार धमाके की खबर मिली थी। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल था। घटना की सूचन मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और पुलिस द्वारा घर के अंदर जांच की गई। वहीं यह भी जानकारी मिली थी कि जिस समय ब्लास्ट हुआ उससे पहले ही मुख्यमंत्री सी.एम. भगवंत मान का काफिला गुजरा था। उन्होंने गुरु नानक यूनिवर्सिटी में एक समागम में पहुंचना था जिसके चलते रूट भी डावयर्ट किए गए और पुलिस तैनात की हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here