Edited By Kalash,Updated: 17 Sep, 2024 06:25 PM
यहां गांव के पूर्व सरपंच द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
अमृतसर : अमृतसर की गहरी मंडी के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गांव के पूर्व सरपंच द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सरपंच ने प्रिंसिपल पर सरकार से मिली 10 लाख की सरकारी ग्रांट से कोई काम न करवाने, दलित बच्चों को दाखिला न देने और मिड-डे मील का राशन बेचने के आरोप लगाए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव के पूर्व सरपंच मनजिंदर सिंह धीरी ने बताया कि उनके गांव के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा दलित बच्चों को दाखिला नहीं दिया जा रहा। इसके साथ ही उसके द्वारा मिड-डे मील का राशन भी बेच दिया गया, जिसकी वीडियो उनके पास है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि प्रिंसिपल ने सरकार से मिली 10 लाख की ग्रांट से स्कूल का कोई भी काम नहीं करवाया। सरपंच ने कहा कि स्कूल में बच्चों के बाथरूम के लिए बाथरूम तक बनवाने जरुरी नहीं समझे गए और बच्चे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इसके चलते आज उन्होंने मजबूर होकर मीडिया को बुला कर खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ते गरीब परिवार के बच्चों को मिलने वाले सभी लाभ इस अधिकारी द्वारा नहीं दिए जा रहे हैं। इसके चलते प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here