Kulhad Pizza Couple के सहज अरोड़ा ने पत्नी को लेकर किया Post, लोगों से भी की खास अपील

Edited By Vatika,Updated: 26 Sep, 2023 09:46 AM

after video of kulhad pizza couple now fb post

फेसबुक पेज पर अपनी पत्नी की हालत पर एक पोस्ट शेयर किया है।

पंजाब डेस्कः जालंधर के मशहूर  Kulhad Pizza Couple की सोशल मीडिया पर वायरल हुई आपत्तिजनक वीडियो की हर तरफ निंदा हो रही है। अब सहज अरोड़ा ने फेसबुक पेज पर अपनी पत्नी की हालत पर एक पोस्ट शेयर किया है। साथ ही उसने मीडिया और पब्लिक से साथ देने की अपील की है।

PunjabKesari

रब्ब दा वास्तां...
सहज अरोड़ा ने लिखा," कि पत्नी बहुत डिप्रेशन में है.. रब्ब दा वास्तां.. हम दोबारा सामाज में वापिस आ पाए, आपके सहारे के साथ ही हो सकत है, Spread Positivity"। मीडिया और पब्लिक से अपील करते लिखा कि मेरी हिम्मत नहीं पड़ती ना ही इन हालातों में कि बार-बार वीडियो बनाकर पोस्ट करूं या इंटरव्यू दूं। किसी के भी दिए फेक बयान के कारण हमारी छवी को खराब ना करें। पुलिस अपना काम कर रही है.. हमें राजिनामा के लिए फोर्स किया जा रहा है.. कुछ राजनीतिक प्रेशर के कारण हमनें मना कर दिया तो हमारे खिलाफ बयान बाजी की गई है।  मेरे पास सारे प्रूफ है, हमारे पास आपके साथ के अलावा कोई राजनीतिक स्पोर्ट नहीं है..हमें इंसाफ दिलाने के लिए और इंटरनेट पर वीडियो को रोकने के लिए आपके साथ की जरूरत हैं। 

गिरफ्तार लड़की की मासी ने लगाए गंभीर आरोप 
उधर, गिरफ्तार हुई लड़की की मासी का कहना है कि हमारी बेटी को फंसाया गया है। सहज ने उसके फोन का इंटरनेट इस्तेमाल किया था। मारी बेटी ने 1 महीना उनके पास काम किया था उस दौरान एक दिन पूरा फोन सहज अरोड़ा के पास रहा था। मना करने के बावजूद सहज अरोड़ ने सारा दिन फोन अपने पास रखा था।मामले में एक नेपाल की लड़की को भी हिरासत में लिया गया है और उससे भी पूछता जारी है। परिवार का कहना है कि हमारी लड़की ने कुछ भी नहीं किया है, हमे इंसाफ दिलाया जाए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!