Edited By Vatika,Updated: 26 Apr, 2025 12:55 PM

गायक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ..
पंजाब डेस्क: पंजाबी गायक गुरदास मान ने पहलगाम हमले पर गहरा दुख जताया है। इस संबंध में गायक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक कविता भी लिखी।
उन्होंने लिखा,"रब्बा कदे वी ना पैण विछोड़े सुन ले दुआवां मेरियां, कोई जांदे होए सज्जणा नू मोड़े सुण लो दुआवां मेरियां, पहलगाम दी उस घटना नूं देखण सुणन तो बाद उसे दिन तो निशब्द हां, मन उदास है।" बता दें कि आतंकियों ने बीते मंगलवार को दक्षिणी कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम को निशाना बनाया था, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में सबसे भीषण आतंकी हमला बताया जा रहा है, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।