Edited By Kamini,Updated: 07 May, 2025 03:14 PM

पहलगाम हमले के बाद गत रात्रि भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमले को लेकर पंजाब के सीमावर्ती गांवों के आम लोगों में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
अजनाला : पहलगाम हमले के बाद गत रात्रि भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमले को लेकर पंजाब के सीमावर्ती गांवों के आम लोगों में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि, कंटीली तार से सटे गांवों को खाली कराने के आदेश दे दिए गए हैं। कल रात कुछ स्थानों पर गोलाबारी हुई, बम गिरे और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया। इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए एसडीएम अजनाला ने कहा कि प्रशासन ने सिर्फ आज के लिए स्कूल-कॉलेज बंद किए हैं और इसके अलावा प्रशासन की ओर से कोई अन्य निर्देश जारी नहीं किए गए हैं और न ही किसी को गांव छोड़ने के लिए कहा जा रहा है।
उन्होंने लोगों से ऐसी झूठी अफवाहों से बचने और आपस में शांति बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा प्रशासन आम जनता को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जागरूक करेगा तथा आम जनता को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here