Edited By Vatika,Updated: 02 Apr, 2022 03:54 PM

पंजाब में रिकार्डतोड़ जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा 5
लुधियाना( हितेश / विक्की): पंजाब में रिकार्डतोड़ जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने की क़वायद शुरू कर दी गई है, जिसके तहत पहले राघव चडढा, संदीप पाठक, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, दुर्गेश पाठक, सोमनाथ भारती जैसे दिग्गज नेताओं को उन राज्यों का इंचार्ज लगाकर भेजा गया और शनिवार को अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा गुजरात से मुहिम का आगाज कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली व पंजाब के आप विधायक साथ लगते राज्यों के विधानसभा चुनाव में ड्यूटी देंगे। इससे पहले दिल्ली के विधायक व मंत्री लंबे समय तक पंजाब में डेरा डाल कर बैठे रहे थे। अब पंजाब के विधायकों को हिमाचल प्रदेश व हरियाणा की जिम्मेदारी दी जा रही है जबकि दिल्ली के विधायकों को राजस्थान, गुजरात व छत्तीसगढ़ भेजा जाएगा