Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Feb, 2023 11:58 PM

सेंट्रल जेल में मां द्वारा बेटे से मुलाकात करने उपरांत कर्मचारियों ने हवालाती की तलाशी लेने पर चरस बरामद की।
लुधियाना (स्याल) : सेंट्रल जेल में मां द्वारा बेटे से मुलाकात करने उपरांत कर्मचारियों ने हवालाती की तलाशी लेने पर चरस बरामद की। पुलिस ने सहायक सुपरिटेंडेंट इंद्रप्रीत सिंह की शिकायत पर आरोपी विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। सहायक सुपरिटेंडेंट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जेल में हवालाती कुलदीप सिंह एक मामले में बंद है। उक्त हवालाती से मुलाकात करने के लिए उसकी माता हरभजन कौर आई। मुलाकात करने के उपरांत हवालाती जब अपनी बैरक में जा रहा था। तैनात कर्मचारियों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर पहनी हुई जैकेट की जेब में से 8.5 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस जांच अधिकारी रजिंदर सिंह ने आरोपी हवालाती पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया।