Edited By Urmila,Updated: 16 Mar, 2025 04:19 PM

जालंधर में एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड हमले के बाद, इन्फ्लुएंसर अब कैमरे पर सामने आया है।
जालंधर: जालंधर में एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड हमले के बाद, इन्फ्लुएंसर अब कैमरे पर सामने आया है। यूट्यूबर ने कैमरे के सामने आने के बाद पाकिस्तानी डॉन के बारे में बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि शहजाद भट्टी के ग्रुप से जुड़े ये लोग उनके साथ गाली-गलौज करते थे, जिसके उनके पास पर्याप्त सबूत हैं और सारे सबूत पुलिस अधिकारियों को दे दिए हैं। शहजाद भट्टी के समूह द्वारा उनके गुरुओं और पीरों के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं। आगे बोलते हुए कहा कि पहले भी उसने शहजाद भट्टी के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे समर्थन नहीं मिला। इससे पहले जब आवाज उठाई तो उनकी ओर से गोली मारने की धमकी दे दी गई।
उन्होंने कहा कि शहजाद भट्टी द्वारा उस पर इस्लाम को टारगेट बनाने के लगाए गए आरोप निराधार हैं। शहजाद भट्टी झूठ बोल रहा है। वह केवल लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है ताकि मुसलमान लोग उनके साथ जुड़ सकें। दरअसल, मुद्दा यह है कि इसके विपरीत उन्होंने अपने समूह के गुरुओं और बुजुर्गों के बारे में गलत टिप्पणियां की हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच पंजाब पुलिस कर रही है।
जानें क्या है मामला
गौरतलब है कि पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने जालंधर के रायपुर रसूलपुर में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति के घर पर ग्रेनेड हमला किया है। जिस व्यक्ति के घर पर यह ग्रेनेड फेंका गया वह हिंदू विचारधारा वाला व्यक्ति है। इस ग्रेनेड हमले में पाकिस्तानी डॉन भट्टी की मदद किसी और ने नहीं बल्कि जीशान अख्तर उर्फ जैस पुरेवाल ने की थी। हालांकि, जालंधर ग्रामीण पुलिस के किसी अधिकारी ने इस हमले के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है। दावा किया जा रहा है कि उक्त ग्रेनेड हमला 5 युवकों ने मिलकर किया था। जिस व्यक्ति के घर पर हमला हुआ वह एक यूट्यूबर है। खबर मिलते ही जालंधर ग्रामीण पुलिस के एस.एस.पी. गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक ग्रेनेड बरामद किया है। ग्रेनेड की पिन बाहर थी। किसी कारणवश ग्रेनेड फटा नहीं, जिससे लोगों की जान बच गई।
पाकिस्तानी डॉन शहजाद ने वीडियो जारी कर ली हमले की जिम्मेदारी
जारी वीडियो में शहजाद भट्टी ने दावा किया है कि जालंधर में ग्रेनेड हमला उसने ही किया था। यह हमला इसलिए किया गया क्योंकि वह मेरे इस्लाम, मेरे काबा, मेरे पैगम्बरों को गाली दे रहा था। अगर इस बार वह बच गया तो वह फिर हमला करेगा। इसके अलावा वह अपने भाई जीशान उर्फ जेस पुरेवाल (बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड) और खालिस्तानी आतंकवादी हैप्पी पासिया का भी शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने इस काम में मेरी मदद की। इसके अलावा, इस हमले में एक या दो नहीं, बल्कि पांच लोग शामिल थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here