Edited By Urmila,Updated: 08 Jan, 2023 05:08 PM

जंगली जीवों के शिकार को रोकने के लिए वन विभाग पूरी तरह से चौकसी बरत रहा है।
रूपनगर: जंगली जीवों के शिकार को रोकने के लिए वन विभाग पूरी तरह से चौकसी बरत रहा है। गत मध्य रात्रि भी मारूति कार में सवार 3 आरोपियों को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा रोकने पर उनसे सांभर का 2 किलो मीट और एक बारासिंहा का सिंग बरामद किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए वन विभाग के जिला रेंज अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि जिला वन विभाग के अधिकारी कुलजार सिंह के दिशा-निर्देशों पर गत रात्रि नूरपुरबेदी से गढ़शंकर मार्ग पर पड़ते जंगलों में कर्मचारियों द्वारा नाका लगाया गया था।
जब उन्होंने रात्रि के समय जंगलों में मारूति कार को आते देखा तो उसे रोकने तथा तलाशी लेने पर सांभर का 2 किलो कच्चा मीट तथा एक बारासिंहा का सिंह बरामद किया गया तथा पकड़े गए तीनों आरोपियों जिनकी पहचान जसविंदर कुमार पुत्र शमशेर सिंह, दविंदर कुमार पुत्र बलवीर सिंह दोनों गांव रामनगर जिला एस.बी.एस. नगर तथा संदीप कुमार पुत्र तेजा सिंह गांव ठठियान बेट जिला एस.बी.एस. नगर के तौर पर हुई है। उन्हें रात्रि राहदारी पर नूरपुरबेदी थाने में रखा गया। जिन्हें आज अदालत श्री आनंदपुर साहिब में पेश किया गया तथा आज न्यायाधीश द्वारा उन्हें रूपनगर जेल में 21 जनवरी तक भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम में ब्लाक अधिकारी गुरतेज सिंह, वन गार्ड जसवीर सिंह, डेलीवेज कर्मचारी परमिंदर सिंह उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here