Edited By Sunita sarangal,Updated: 21 Feb, 2023 01:31 PM

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ढीली कार्यप्रणाली पंजाब समर्थक नीतियों के खिलाफ है.....
जीरा: मनसूरवाल कलां मालबरोस शराब फैक्ट्री बंद करवाने के लिए मोर्चा जारी है। गत दिवस सांझा मोर्चा के नेताओं द्वारा पंजाब सरकार की मंशा पर शक जाहिर करते मीटिंग की गई। इस संबंधी जानकारी देते नेताओं ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 17 जनवरी को शराब फैक्ट्री बंद करने के ऐलान किया गया है पर एक महीने से ऊपर समय बीत गया है कि पंजाब सरकार द्वारा अभी तक लिखित रूप से कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया और न ही प्रदर्शनकारियों पर दर्ज झूठे पर्चे रद्द नहीं किए गए।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ढीली कार्यप्रणाली पंजाब समर्थक नीतियों के खिलाफ है, इसलिए अगले दिनों में मोर्चे द्वारा सख्त एक्शन लेने के लिए विचार किए गए और आने वाले दिनों में मोर्चे द्वारा सख्त फैसला लिया जाएगा। इस मौके पर सांझा मोर्चा कमेटी के नेता गुरमेल सिंह सरपंच, रोमन बराड़, गुरदीप सिंह सनेर, फतेह सिंह रटौल, हरप्रीत सिंह, कुलविंदर सिंह रटौल, बलदेव सिंह जीरा, परमजीत कौर मुदकी, बापू गुरमेल सिंह, सेवक सिंह नंबरदार, जगजीत सिंह बराड़, गुरजंट सिंह रटौल, जतिंदर सिंह सोना, रघुवीर सिंह, बलराज सिंह फेरोके, कुलदीप सिंह सनेर, अमर सिंह आदि उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here