पंजाब के इन कोचिंग सैंटरों को लेकर जारी हुए सख्त Order, रद्द होने लगे Licence

Edited By Vatika,Updated: 19 Feb, 2025 02:18 PM

action against ielts centre

अमरीका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है,

अमृतसर(नीरज): अमरीका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, जिसके तहत आज जिला प्रशासन की तरफ से एक आईलेट्स कोचिंग सैंटर का लाइसैंस रद्द कर दिया गया है। बता दें कि अमेरिका के डेपोर्टेशन अभियान के बाद पंजाब में प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है व इसके तहत आज बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने श्री जे.जे. कंसल्टैंट हाईड मार्कीट हुसैनपुरा चौक का लाइसैंस रद्द कर दिया है। उक्त सैंटर की तरफ से लाइसैंस को रीन्यू किए जाने के लिए किसी तरह का कोई आवेदन नहीं किया गया था, जिसके बाद प्रशासन की तरफ से उक्त सैंटर का लाइसैंस रद्द कर दिया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी कंसल्टैंसी या कोचिंग सैंटर को कानून का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। बता दें कि पंजाब केसरी ने अवैध आईलेट्स कोचिंग सैंटरों संबंधी समाचार प्रमुख्ता से प्रकाशित किया था, जिसके तहत विभाग ने सख्त कदम उठाया है।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस एजैंसी द्वारा इस कार्यालय के लाइसैंस रीन्यू करवाने संबंधी कोई अनुरोध नहीं किया गया है तथा इसी आधार पर इसका लाइसैंस रद्द कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ज्योति बाला ने पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल्स एक्ट रेगुलेशन एक्ट 2012 की धारा 6(1)(ई) के तहत प्राप्त अधिकारियों का प्रयोग करते हुए मै: जे.जे. कंसल्टेंट 48/5 हाइड मार्केट हुसैनपुरा चौक अमृतसर पंजाब का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया है। इसके अतिरिक्त यदि कोई एक्ट रूल्ज के मुताबकि किसी भी किस्म की उक्त लाइसैंसी या उसकी फर्म खिलाफ शिकायत प्राप्त होती है तो उक्त लाइसैंसी होल्डर/फर्म का मालक/प्रोपराइटर हर पक्ष से जिम्मेदार होगी व उसकी भरपाई भी उक्त लाइसैंसी द्वारा की जाएगी।

पंजाब सरकार ने दिए हैं सख्त कार्रवाई करने के आदेश
अमेरिका 
से डिपोर्ट होकर आ रहे सैकड़ों की संख्या में पंजाब अन्य राज्यों के नौजवानों के हालात देखते हुए मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान और कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सभी डिप्टी कमिश्नरों व पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि ऐसे ट्रैवल एजैंटों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, जो नौजवानों को डंकी लगाकर या किसी अन्य गलत तरीके के साथ विदेश भेजने का प्रयास करते हैं या करते रहे हैं। इस मामले में अभी तक अजनाला में एक बड़े ट्रैवल एजैंट पर कार्रवाई हो चुकी है और उसके खिलाफ फिर भी दर्ज की जा चुकी है। इसके बावजूद जिला प्रशासन की तरफ से जिले में काम करने वाले सभी ट्रैवल एजैंटों और आऊटलेट सैंटरों की स्कैनिंग की जा रही है, ताकि नौजवानों को झांसा देने वाले ऐसे ट्रैवल एजैंटों पर कार्रवाई की जा सके।

फर्जी ट्रैवल एजैंटों की प्रॉपर्टी होगी जब्त
जिले
 में दर्जनों की संख्या में ऐसे ट्रैवल एजैंट भी है, जिनके पास जिला प्रशासन की तरफ से जारी ट्रैवल एजैंसी का या आइलेट सैंटर चलाने का कोई भी लाइसैंस नहीं है, लेकिन फिर भी ऐसे लोग जिनकी संबंध डोनकियों के साथ रहता है और विदेशों में बैठे एन.आर.आई. लोगों के साथ होता है। ऐसे लोग भोले-भाले नौजवानों को अपने झांसे में फंसाने का प्रयास करते हैं और नौजवानों से ठगी मारते हैं। जिला प्रशासन की तरफ से पुलिस के सहयोग से ऐसे फर्जी ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों की प्रॉपर्टी जब्त करने की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी ऐसा सरकार की तरफ से सख्त आदेश है और मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ने अपनी अमृतसर फेरी के दौरान भी यह कहा था कि ऐसे फर्जी एजैंटो को बख्शा नहीं जाएगा। जो नौजवानों के साथ धोखाधड़ी करते हैं और भोले भाले नौजवानों की जान जोखी में डालते हैं।

सरकार की कार्रवाई के बाद अंडरग्राउंड हो चुके हैं फर्जी ट्रैवल एजैंट
सरकार 
की तरफ से फर्जी ट्रैवल एजैंटो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश मिलने के बाद दर्जनों की संख्या में फर्जी ट्रैवल एजैंट जो देहाती इलाकों में रहते हैं और शहरी इलाकों में भी इन्होंने अपना मकड़ जाल फैला रखा है वह अंडरग्राउंड हो चुके हैं और उत्तर प्रदेश और दूर दराज राज्यों में जा छिपे हैं फिलहाल ऐसे एजैटों के खिलाफ तभी कार्रवाई हो सकती है जब इनके सताए नौजवान पुलिस वह डी.सी. के समक्ष पेश होकर उनकी करतूत की शिकायत करें, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई बड़ी शिकायत जिला प्रशासन के पास नहीं मिली है।

युवा पीढ़ी रजिस्टर्ड एजैंटों के जरिए ही विदेश जाने की सोचे : डिप्टी कमिश्नर
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने युवा पीढ़ी से अपील की है कि फर्जी ट्रैवल एजैंटों के झांसे में आने की बजाए जिला प्रशासन की तरफ से रजिस्टर्ड एजैंटों के जरिए ही विदेश जाने की सोचें, ताकि उनके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो सके।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!