Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Apr, 2023 06:43 PM
बटाला-गुरदासपुर रोड पर स्थित अड्डा उधोवाल में तेज रफ्तार कार ने बेकाबू होकर दो लोगों पर चढ़ने से एक की मौत व दूसरे गंभीर रूप से घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
बटाला (साहिल, योगी, अश्विनी): बटाला-गुरदासपुर रोड पर स्थित अड्डा उधोवाल में तेज रफ्तार कार ने बेकाबू होकर दो लोगों पर चढ़ने से एक की मौत व दूसरे गंभीर रूप से घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस चौकी दयालगढ़ के ए.एस.आई. सुखमिंदर सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह पुत्र कपूर सिंह निवासी गांव दबुर्जी जो कि गांवों में अपने मोटरसाइिकल पर कबाड़ का सामान खरीदने का काम करता था, आज अड्डा उधोवाल स्थित कबाड़ की दुकान पर कबाड़ का सामान बेचने हेतु अपने परिचित सुलक्खन सिंह के साथ दुकान के बाहर खड़ा था कि इसी बीच बटाला की ओर से आई तेज रफ्तार कार बेकाबू होते हुए उक्त दोनों व्यक्तियों पर जा चढ़ी, जिससे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलैंस के जरिए सिविल अस्पताल बटाला में उपचार हेतु लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने जगजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। इसी बीच यह भी पता चला है कि उक्त कार बाद में आगे खड़े एक ट्रक के साथ जा टकराई, जिससे कार में सवार लोगों को भी चोटें आई हैं।