Edited By Vatika,Updated: 31 Dec, 2022 03:50 PM

दर्दनाक सड़क हादसे में 1 लड़की की मौत हो गई।
कपूरथलाः यहां के गांव भीला नजदीक शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में 1 लड़की की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव महिमदाल की रहने वाली 3 बहनें अमनदीप कौर, कमलदीप और पवनदीप कौर आई.टी.सी. कंपनी में काम करती है। शनिवार सुबह रोजाना की तरफ एक्टिवा सवार होकर काम से जा रही थी। घने कोहरे के कारण गांव भीला नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 1 की मौत जबकि दोनों बहनों को घायल अवस्था को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल बहनों में से 1 को मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है जबकि तीसरी बहन पवनदीप कौर का सिविल अस्पताल कपूरथला में इलाज चल रहा है।