फिरोजुपर में 'आप' की रैली, CM मान ने विरोधियों को लिया निशाने पर, जमकर बरसे

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 May, 2024 05:32 PM

aap s rally in firozpur cm mann takes aim at opponents

लोकसभा चुनावों को देखते फिरोजपुर में आम आदमी पार्टी द्वारा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें CM भगवंत मान ने मुख्य रूप से भाग लिया।

फिरोजपुर : लोकसभा चुनावों को देखते फिरोजपुर में आम आदमी पार्टी द्वारा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें CM भगवंत मान ने मुख्य रूप से भाग लिया। दरअसल फिरोजपुर से 'आप' के उम्मीदवार जगदीप सिंह काका बराड़ के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान गांव बहावलवाला पहुंचे, जहां पर 'आप' की लीडरशिप द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान का भरपूर स्वागत किया गया। रैली दौरान सी.एम. मान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है तथा एक-एक करके हर वायदा उनकी आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है। सी.एम. मान ने कहा कि इससे पहले की सरकारें हमेशा यही अलाप अलापती रही हैं कि खजाना खाली है, लेकिन जबसे राज्य में आम आदमी पार्टी सरकार ने कमान संभाली है, तब से उनकी सरकार द्वारा कभी नहीं कहा गया कि खजाना खाली है। सी.एम. मान ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा खजाने पर बिना किसी बोझ के लोगों को मुफ्त में बिजली मुहैया करवाई जा रही है तथा राज्य में मोहल्ला क्लीनिकों का निर्माण किया गया है ताकि लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों के धक्के न खाने पड़ें।   

यह भी पढ़ें- फिरोजपुर Seat से कांग्रेस ने उतारा अपना उम्मीदवार, जानें किस नेता को मिला Ticket
 सी.एम. मान ने कहा कि विरोधी दलों के नेता उनकी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को देखकर जलते हैं तथा उनके कार्यों में रुकावटें पैदा करते हैं। सी.एम. मान ने कहा कि राज्य में भाजपा उम्मीदवारों का जिस तरह से पंजाब की जनता द्वारा विरोध किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ आप उम्मीदवारों को लोगों का भरपूर समर्थन हासिल हो रहा है और आने वाले लोकसभा चुनावों में पंजाब की जनता का उन्हें भरपूर सहयोग मिलेगा। वहीं सी.एम. मान ने इस दौरान अपनी सरकार के 2 साल के कार्यकाल के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों बारे लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में पैसा कमाने नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करने आए हैं। 

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनावों से पहले पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल, 2 अधिकारियों का हुआ तबादला

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!