Edited By swetha,Updated: 28 Feb, 2020 10:51 AM

पंजाब का आज बजट पेश होने से पहले विधानसभा के बाहर आम आदमी पार्टी की तरफ से कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
चंडीगढ़: पंजाब का आज बजट पेश होने से पहले विधानसभा के बाहर आम आदमी पार्टी की तरफ से कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। आम आदमी पार्टी ने सरकार को रेत माफिया पर सरकार को घेरते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। आप नेताओं का कहना था कि पंजाब की कांग्रेस सरकार बादलों के साथ मिली हुई है। इसी कारण राज्य के हितों को अनदेखा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि सत्ता में आने से पहले कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने गांव-गांव जाकर जहां पंजाब से 4 सप्ताह के भीतर नशे को खत्म करने की कसम खाई थी वहीं दूसरी ओर राज्य के लोगों को माइन माफिया से निजात दिलाने का वायदा किया था। मार्च, 2017 में सत्ता परिवर्तन हुआ और कैप्टन ने राज्य की बागडोर अपने हाथों में ले ली। अभी सरकार को बने करीब 3 महीने ही हुए थे कि माइन माफिया का सफाया करने का नारा देने वाली कैप्टन सरकार के अपने ही मंत्री राणा गुरजीत सिंह माइनिंग घोटाले में फंस गए थे।