पंजाब के युवक ने Canada में नाम किया रौशन, हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Apr, 2025 05:15 PM

a youth from punjab made his name shine in canada

एक ओर जहां कनाडा में रोजगार के मौके समाप्त होने की बातें हो रही हैं वहीं दूसरी ओर बठिंडा के एक नौजवान ने अपनी मेहनत व लगन के साथ कनाडा पुलिस में अधिकारी के तौर पर भर्ती होकर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।

बठिंडा (परमिंद्र): एक ओर जहां कनाडा में रोजगार के मौके समाप्त होने की बातें हो रही हैं वहीं दूसरी ओर बठिंडा के एक नौजवान ने अपनी मेहनत व लगन के साथ कनाडा पुलिस में अधिकारी के तौर पर भर्ती होकर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। बठिंडा निवासी अमृतपाल सिंह जस्सल व हरदीप कौर जस्सल का ये होनहार पुत्र कनाडा की मैनीटोबा फस्र्ट नेशन पुलिस सर्विस में बतौर अधिकारी नियुक्त हुआ है। गुरवीर सिंह जस्सल के पिता अमृतपाल सिंह ने बताया कि गुरवीर सिंह ने बचपन से ही मेहनत से पढ़ाई की है व उसने अपनी लगन से ये मुकाम हासिल किया है। दूसरी ओर गुरवीर सिंह ने इसे अपने माता पिता का अर्शीवाद तथा परमात्मा की मेहर बताते हुए कहा कि वह अपना फर्ज इमानदारी और लगन से निभाएंगे। उनके सभी सगे संबंधियों व दोस्तों ने परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां दीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!