Edited By Urmila,Updated: 18 Oct, 2025 02:04 PM

घर के अंदर आते ही उस नौजवान ने शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी को कोई स्प्रे वगैरह सुंघा दिया, जिसके कारण वे बेहोश हो गए।
गुरदासपुर (हरमन) : गैस पाइप लाइन डालने का बहाना बनाकर एक बुजुर्ग जोड़े के घर में घुसकर उन्हें बेहोश करने और लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी करने के आरोप में थाना सिटी गुरदासपुर पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में हरबंस सिंह पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह निवासी मकान नंबर 329, स्कीम नंबर 7, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कॉलोनी, तिबड़ी रोड, गुरदासपुर ने बताया कि 13.10.2025 को सुबह 11:30 बजे एक क्लीन शेव (मोना) नौजवान काले रंग की स्कूटी, जिसका नंबर पीबी06-एसी-6425 है, पर आया और गैस पाइप लाइन डालने का एस्टीमेट लगाने की बात कहकर उनके घर के अंदर दाखिल हो गया।
घर के अंदर आते ही उस नौजवान ने शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी को कोई स्प्रे वगैरह सुंघा दिया, जिसके कारण वे बेहोश हो गए। इसके बाद चोर ने घर में रखी लोहे की अलमारी में से एक जोड़ी सोने की बालियां (वजन करीब 6 ग्राम), एक जेंट्स अंगूठी (वजन करीब 6.5 ग्राम), एक सोने का कड़ा (वजन करीब 2 तोले), भारतीय करेंसी में 70,000/- रुपये नकद और 500/- ऑस्ट्रेलियाई डॉलर चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और स्कूटी नंबर के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here