Edited By Kamini,Updated: 01 Sep, 2025 07:13 PM

इलाके में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या की वारदात सामने आई है।
तपा मंडी (शाम, गर्ग): इलाके में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या की वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, एक प्रवासी मजदूर की उसके साथियों ने 5 हजार रुपये के लिए हत्या कर दी और फिर शव को नाले के पास दफनाकर बिहार स्थित अपने गांव चले गए। इस संबंध में आज मृतक अक्षय कुमार उर्फ शंकर पुत्र देवानंद राय निवासी गांव रपोली जिला पूर्णिया (बिहार) की पत्नी संगीता देवी अपने देवर सतनाम सिंह और ससुर के साथ यहां पहुंची और बताया कि उसका पति पहली बार अपने साथियों के साथ धान की रोपाई करने पंजाब आया था।
उन्होंने बताया कि जब उसे पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने ठेकेदार से पैसे मांगे तो उसने पैसे देने की बजाय शराब पी और मोटर रूम में अपने अन्य साथियों की मदद से अक्षय कुमार की पिटाई की, उसके हाथ पेड़ से बांध दिए, उसके गले में परना डालकर उसे लटका दिया, उसे बेरहमी से पीटा और फिर ढिलवां लसारा नाले के किनारे एक गहरा गड्ढा खोदकर उसके शव को सड़ने के लिए छोड़ दिया। मृतक की पत्नी जब उसे फोन कर रही थी तो वह बंद आ रहा था। जब उसने अपने पति की तलाश के लिए एक परिचित को भेजा, तो अक्षय के साथियों ने बताया कि वह पैसे लेकर भाग गया है। पत्नी ने बताया कि उसका पति वापस नहीं लौटा, बल्कि उसके साथी बिहार पहुंच गए। जब उसने अपने पति के बारे में पूछा, तो वे टालमटोल करने लगे।
अक्षय के परिवार ने बिहार के संबंधित थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई, फिर आज सुबह बिहार से आए रिश्तेदार थाने पहुंचे और पूरी घटना बताई। उसके साथ उसके 2 साथी खुशी लाल और भूमि ऋषि देव भी आए थे, जिन्हें तपा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पूछताछ की। उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर अक्षय कुमार की हत्या की थी।
डीएसपी तपा गुरबिंदर सिंह, थाना प्रमुख शरीफ खान और चौकी इंचार्ज बलजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में पुलिस दल दोनों साथियों को उस जगह ले गया जहां उन्होंने अक्षय कुमार की हत्या की थी और उसके शव को क्षत-विक्षत किया था। इस मौके पर तहसीलदार ओंकार सिंह के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम के डॉक्टर गुरप्रीत सिंह माहल, जशनजोत कौर और परमजीत कौर की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हुआ था। पुलिस ने शव को निकालने के लिए जेबीसी मंगवाई ताकि शव को निकाला जा सके। उसके अन्य साथी बिहार में हैं और पुलिस सारी कार्रवाई पूरी करने के बाद बाकी आरोपियों को भी जल्द से जल्द उनके ठिकानों से गिरफ्तार करने वाली है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here