त्योहारी सीजन में गुरदासपुर के लोगों को शानदार तोहफा, जानें पूरा मामला

Edited By VANSH Sharma,Updated: 30 Sep, 2025 07:47 PM

a wonderful gift for the people of gurdaspur during the festive season

त्योहारों के इस सीज़न में गुरदासपुर पुलिस ने एसएसपी आदित्य की अगुवाई में लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।

गुरदासपुर (हरमन): त्योहारों के इस सीज़न में गुरदासपुर पुलिस ने एसएसपी आदित्य की अगुवाई में लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। खासकर उन लोगों के लिए, जिनके मोबाइल फोन हाल ही में अलग-अलग जगहों से गुम हो गए थे या जिन्हें लुटेरों ने छीना था। आज पुलिस ने लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के करीब 101 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए हैं।

PunjabKesari

इस संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी आदित्य ने बताया कि पिछले समय में विभिन्न स्थानों से कई लोगों के कीमती मोबाइल फोन गुम हो गए थे और कुछ फोन लुटेरों ने छीने थे। इसके तहत अलग-अलग थानों में शिकायतें दर्ज करवाई गई थीं और तकनीकी तरीकों से इन फोनों की तलाश की जा रही थी। साइबर सेल और तकनीकी टीमों ने बारीकी से जांच करके पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से 101 फोन बरामद किए, जिन्हें आज उनके असली मालिकों को सौंपा गया।

एसएसपी आदित्य ने कहा कि आज के तकनीकी युग में कोई भी अपराधी अपराध करके पुलिस की पकड़ से दूर नहीं रह सकता। इसी कारण, पिछले कुछ दिनों में ही पुलिस ने गुरदासपुर में आधा दर्जन गंभीर घटनाओं को कुछ ही घंटों में सुलझाकर आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी पुलिस इसी तरह मुस्तैद रहेगी ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि डीजीपी पंजाब की अगुवाई में पुलिस हर समय लोगों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वयं सतर्क रहें और त्योहारों के मौसम में यदि कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

इस मौके पर जिन लोगों को पुलिस ने मोबाइल फोन लौटाए, उन्होंने एसएसपी आदित्य और उनकी पूरी टीम का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद खो चुके थे कि उनके कीमती फोन वापस मिलेंगे। लेकिन आज पुलिस ने न केवल उनके फोन लौटाए बल्कि यह भी साबित कर दिया कि पुलिस हर तरह के अपराधियों को पकड़ने में सक्षम है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!