Edited By Kamini,Updated: 17 Aug, 2024 03:50 PM
महानगर में एक चलती स्कूटी में ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है।
लुधियाना (तरुण) : महानगर में एक चलती स्कूटी में ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है। जानकारी मुताबिक, जगराओं पुल के पास एलिवेटेड पुल पर आज चलती स्कूटी में अचानक आग लगते ही ब्लास्ट हो गया और स्कूटी सवार बुरी तरह से झुलस गया। इस दौरान पास से गुजर रहे एक वाहन का चालक भी घायल हो गया।
घायल व्यक्ति की पहचान गोबिंदप्रीत सिंह निवासी मॉडल टाऊन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह गोबिंद सलेम टाबरी में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहा था। उसने पहले दुगरी के पास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाया और जब वह जगराओं पुल के पास एलिवेटेड पुल पर अचानक स्कूटी के इंजन में आग लग गई। आग लगने पर व्यक्ति चीखता चिलाता हुआ इधर भागने लगा और इस दौरान ऑटो चालक ने पानी डालकर केशधारी युवक को लगी आग बुझाई। लोगों की मदद से चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चालक की हालत स्थिर बताई जा रही हैं। घटना की सूचना मिलते मौके पहुंची पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूटी को कब्जे में ले लिया है। फिलहा आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here