माता चिंतपूर्णी के दरबार में अद्भुत चमत्कार! परिवार बोला-सोचा ही नहीं था कभी ऐसा होगा

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Oct, 2025 10:51 PM

a miraculous miracle took place at the shrine of mata chintpurni

कहते हैं — “जहां सच्ची श्रद्धा होती है, वहां चमत्कार खुद-ब-खुद घटित हो जाते हैं।”

पंजाब डैस्क : कहते हैं — “जहां सच्ची श्रद्धा होती है, वहां चमत्कार खुद-ब-खुद घटित हो जाते हैं।” ऐसा ही एक अद्भुत और अलौकिक चमत्कार माता श्री चिंतपूर्णी के पवित्र दरबार में देखने को मिला, जिसने श्रद्धालुओं के दिलों को भक्ति और भावनाओं से भर दिया। दरअसल, सोमवार की रात पंजाब के होशियारपुर जिले से आए 35 वर्षीय सरजू शर्मा नामक युवक के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति को स्तब्ध कर दिया। सरजू शर्मा बचपन से ही बोलने और सुनने में असमर्थ थे। परिवार ने वर्षों तक डॉक्टरों और विशेषज्ञों से इलाज करवाया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।

सोमवार रात माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में जब आरती चल रही थी, उसी समय सरजू शर्मा ने श्रद्धा से माता का चरणामृत ग्रहण किया। जैसे ही उन्होंने चरणामृत पिया, कुछ ही क्षणों में उनकी आवाज लौट आई और वे स्पष्ट बोलने लगे। इतना ही नहीं, वे आसपास की आवाजें भी सुनने लगे। यह दृश्य देखते ही वहां मौजूद सैकड़ों श्रद्धालु हैरान और भावविभोर हो उठे। दरबार में जयकारों की गूंज उठी।
 
परिवार के अनुसार, सरजू शर्मा पिछले तीन महीनों से बिल्कुल नहीं बोल पा रहे थे। वे केवल इशारों से अपनी बात कहने की कोशिश करते थे। डॉक्टरों ने भी उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन माता के दरबार में दर्शन करने और चरणामृत पीने के बाद जो हुआ, वह किसी दैवीय शक्ति के प्रमाण से कम नहीं था। माता चिंतपूर्णी के इस चमत्कार से दरबार में हर कोई हैरान रह गया और गदगद हो गए।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!