Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Dec, 2025 06:18 PM

स्थानीय मोहल्ला न्यु सूरज नगरी निवासी और डेराबस्सी के नायब तहसीलदार के घर में आज दोपहर भयंकर आग लग गई। जिससे उनकी कोठी का अधिकतर सामान जलकर राख हो गया। लेकिन समय रहते अबोहर की दमकल गाडी ने बडी मशक्त से आग पर काबू पाया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
अबोहर (सुनील भारद्वाज): स्थानीय मोहल्ला न्यु सूरज नगरी निवासी और डेराबस्सी के नायब तहसीलदार के घर में आज दोपहर भयंकर आग लग गई। जिससे उनकी कोठी का अधिकतर सामान जलकर राख हो गया। लेकिन समय रहते अबोहर की दमकल गाडी ने बडी मशक्त से आग पर काबू पाया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
गौरतलब है कि यह कोठी पिछले काफी समय से बंद पड़ी थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार न्यु सूरज नगरी गली नंबर 2 निवासी संदीप चुघ जो कि वर्तमान में डेरा बस्सी में नायब तहसीलदार हैं और परिवार सहित डेरा बस्सी में ही रहते हैं। उनकी कोठी पिछले काफी समय से बंद पडी थी कि आज उनके पडौसियों ने कोठी में से धुआं निकलता देख इसकी सूचना दमकल विभाग कर्मचारियों को दी।
सूचना मिलते ही करीब 4 बजे दमकल विभाग के करीब 15 कर्मचारी दो गाडियां लेकर पहुंचें तो देखा कि कोठी के भीतर भयंकर आग लगी हुई थी और सब सामान जल रहा था। उन्होंनें कई घंटों तक आग पर काबू पाया। इस आगजनी के कारण कोठी की दोनों मंजिलों पर पडे समान को जहां नुकसान पहुंचा वहीं फर्नीचर का सारा सामान भी जल गया यह आग बालकोनी व किचन तक भी पहुंच गई। भयंकर आग के दौरान दमकल कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए कोठी में रखे तीन सिलेंडरों को तुरंत बाहर निकाला वरना बडा हादसा हो सकता था। कोठी में आग लगने का कारण बैडरुम में शार्ट सर्किट होना माना जा रहा है।