Edited By Kamini,Updated: 07 Mar, 2025 02:22 PM

पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया है।
जालंधर : पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया है। पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि राज्य में 3 लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक बड़ी हत्या की साजिश नाकाम कर दी गई है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह आतंकवादी मॉड्यूल अमेरिका स्थित माफिया गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवांशहरिया अपने सहयोगी लाडी बकापुरिया के साथ मिलकर चला रहा था, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है।
DGP गौरव यादव ने (X) पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि जालंधर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जालंधर पुलिस खुफिया सेल की सूचना पर, पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकवादी 'मॉड्यूल' की एक और बड़ी हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया गया है, जिसमें 'मॉड्यूल' के 3 सदस्यों जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 आधुनिक हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

डीजीपी ने बताया कि 4र आधुनिक पिस्तौल, एक ग्लॉक पिस्तौल 9 एमएम, एक मैगजीन और 6 कारतूस, एक पिस्तौल पीएक्स5 स्टॉर्म (बेरेटा) 30 बोर, एक मैगजीन और चार गोलियां, एक देशी 30 बोर पिस्तौल, एक मैगजीन और चार कारतूस तथा एक देशी 32 बोर पिस्तौल, एक मैगजीन और 8 कारतूस सहित गोला-बारूद बरामद किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here