Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Aug, 2025 07:29 PM

पंजाब के मोगा जिले में कल बिजली कट लगने की सूचना है।
मोगा (गोपी राऊके/कशिश) : पंजाब के मोगा जिले में कल दिनभर बिजली कट की घोषणा की गई है। पावरकॉम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह कट 220 के.वी. सब स्टेशन मोगा से जुड़े फीडरों पर रखरखाव और जरूरी कार्यों के चलते लगाया जाएगा।
इंजी. मनदीप सिंह, एस.डी.ओ. सब अर्बन मोगा और जे.ई. बूटा सिंह ने बताया कि 11 के.वी. सिविल अस्पताल फीडर और 11 के.वी. निगाहा रोड फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। कट सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक जारी रहने की संभावना है। बिजली कट के चलते जिन क्षेत्रों में सप्लाई बाधित रहेगी उनमें निगाहा रोड, गुलाब सिंह नगर, कोटकपूरा बाईपास, चड़िक रोड, मोहन सिंह बस्ती, श्री गुरु चंद्र नगर, प्रीत नगर, पहाड़ा सिंह चौक, बहादुर सिंह बस्ती, विश्वकर्मा नगर, मेन बाजार और दशहरा ग्राऊंड एरिया शामिल हैं। पावरकॉम अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि निर्धारित समय में कार्य पूरा कर लिया जाएगा और बिजली सप्लाई शाम 5 बजे तक बहाल कर दी जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है और समय-समय पर रखरखाव कार्य किए जाते रहते हैं।
इसी तरह से पंजाब के खन्ना में भी बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे जानकारी देते सहायक इंजीनियर स/ड सिटी 2 ने जानकारी देते बताया कि कि 11 के. वी. सिटी- 2 फीडर की ज़रूरी मुरम्मत करने के लिए 19 अगस्त दिन मंगलवार को प्रातःकाल 10 बजे से शाम 7 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। जिसके चलते पीरखाना रोड, नयी और पुरानी बैंक कालोनी, सुबाश बाज़ार, करनैल सिंह रोड आदि की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।