Edited By Kamini,Updated: 07 Feb, 2025 09:17 PM
![6th class student took a scary step](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_13_46_091649048girl-ll.jpg)
पंजाब की एक 6वीं कक्षा की छात्रा द्वारा खौफनाक कदम उठाना का मामला सामने आया है।
लुधियाना : पंजाब की एक 6वीं कक्षा की छात्रा द्वारा खौफनाक कदम उठाना का मामला सामने आया है। घटना लुधियाना के सीनियर स्मार्ट स्कूल जंडियाली की जहां PTM (पेरेंट्स टीचर मीटिंग) से घर लौटते ही छात्रा ने दिल दहला देने वाला कदम उठा लिया है। बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी मां के साथ स्कूल PTM में शामिल होने के लिए गई थी। इस दौरान टीचर्स ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में कमजोर है।
इसके बाद मां अपनी फैक्टरी में चली गई थी, जहां वह काम करती है। इसी बीच छात्रा ने घर आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। शाम को जब मां ने घर आकर देखा तो उनके बेटी का शव फंदे से लटक रहा था, जिसके तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिवार वालों को सौंप दिया। इस दौरान परिवार वालों के ब्यान के आधार पर पुलिस ने धारा 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं स्कूल टीचर का कहना है कि पीटीएम में छात्रा के पढ़ाई में कमजोर होने की बात कही गई थी इसके अलावा और कोई बात नहीं हुई। PTM में बच्चे की पढ़ाई के बारे में परिवार वालों बताना पड़ता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here