Edited By Sunita sarangal,Updated: 26 Mar, 2023 09:11 AM

शहरी मौड़ के एस.डी.ओ. व एस.एस.ई. ने बताया कि एस.ई. ग्रिड .......
मौड़ मंडी: गांव जोधपुर पाखर में दाना मंडी के नजदीक 66 के.वी. ग्रिड को दोपहर के समय अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें 100 फुट ऊंची उठ गईं और धुआं आसमान में फैल गया। ग्रिड में मौजूद कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दीं जिन्होंने फायर ब्रिगेड विभाग को सूचित किया।
आग लगने के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां बठिंडा, तलवंडी व मौड़ मंडी से पहुंचीं और एक गाड़ी रामां मंडी रिफाइनरी से पहुंची लेकिन फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां भी दोपहर 3.45 बजे तक आग पर काबू नहीं पा सकीं। शहरी मौड़ के एस.डी.ओ. व एस.एस.ई. ने बताया कि एस.ई. ग्रिड व एक्सियन ग्रिड मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। एस.डी.ओ. अशोक कुमार ने बताया कि इस ग्रिड से 9 गांवों की बिजली सप्लाई चलती है। आग लगने के कारण करीब 5000 घर बिना बिजली के अंधेरे में डूब गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here