पंजाब में टली बड़ी वारदात, गैंग/स्टर के 5 साथी हथियारों सहित गिरफ्तार

Edited By Kamini,Updated: 21 Feb, 2025 02:57 PM

5 associates of a gangster arrested with weapons

स्पेशल सेल पटियाला पुलिस ने इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में भगोड़े गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मनी भिंडर के इशारे पर काम करने वाले लोगों को घातक हथियारों सहित गिरफ्तार किया है।

पटियाला : स्पेशल सेल पटियाला पुलिस ने इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में भगोड़े गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मनी भिंडर के इशारे पर काम करने वाले लोगों को घातक हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम और डीएसपी सिटी-1 सतनाम सिंह के नेतृत्व में इस मामले में हरप्रीत सिंह उर्फ ​​मक्खन पुत्र रूर सिंह निवासी गांव सैफदीपुर जिला पटियाला, राम सिंह उर्फ ​​रमन पुत्र गुरजंट सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ छन्ना पटियाला, लवप्रीत सिंह उर्फ ​​बिल्ला पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव बुजरक जिला पटियाला, हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी बेकमैन फैक्ट्री पटियाला हाल निवासी नजदीक गुरु नानक नगर, गांव भारज थाना भवानीगढ़ और रमनप्रीत सिंह उर्फ ​​रमन पुत्र गुरमेल सिंह निवासी सुखराम कॉलोनी पटियाला को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे 2 पिस्तौल 30 बोर, 9 जिंदा कारतूस और 3 पिस्तौल 32 बोर, 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

एसएसपी ने बताया कि इंसपेक्टर हरजिंदर सिंह ढिल्लों और एएसआई राम लाल के नेतृत्व में स्पेशल सेल की टीम एनआईएस चौक पर मौजूद थी, जहां सूचना मिली कि हरप्रीत सिंह उर्फ ​​मक्खन, रमनप्रीत सिंह उर्फ ​​रमन, राम सिंह उर्फ ​​रमन, लवप्रीत सिंह उर्फ ​​बिल्ला, हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी, जिनके खिलाफ पहले भी हत्या और हत्या के प्रयास सहित लड़ाई-झगड़े के कई मामले दर्ज हैं और वे आपराधिक व्यक्तियों से संबंधित हैं, एक साथ आकर हथियारों से लैस होकर एक बड़े संगठित अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर उन्हें ढोका कॉलोनी पीर की दरगाह के सामने पुल के पार स्विफ्ट डिजायर कार में बैठे गिरफ्तार कर उनके पास से 2 पिस्तौल 30 बोर, 9 जिंदा कारतूस तथा 3 पिस्तौल 32 बोर, 14 जिंदा कारतूस बरामद किए।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि इस गिरोह का सरगना हरप्रीत सिंह उर्फ ​​मक्खन है और वह अपराधी किस्म का व्यक्ति है, जिसका नाम पटियाला के राजपुरा रोड स्थित पेट्रोल पंप और वर्ष 2018 में हुए दोहरे हत्याकांड में भी दर्ज है। हरप्रीत सिंह उर्फ ​​मक्खन ने मशहूर गैंगस्टर भूपी राणा और अंकित राणा जैसे कई गैंगस्टरों के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए लोग पटियाला और मोगा में कई वारदातों को अंजाम देने वाले थे और उनकी गिरफ्तारी से ये वारदातें टल गईं। राम सिंह उर्फ ​​रमन एसके खरोड़ ग्रुप से जुड़े हैं। जबकि लवप्रीत सिंह बिल्ला बिट्टू गुज्जर गिरोह से जुड़ा हुआ है। यह जोगी सरपंच गांव पसियाना के मामले में भी नामित व्यक्ति है। उनकी बातचीत न्यायिक हिरासत के दौरान हुई।

एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह उर्फ ​​मक्खन के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगवार और आर्म्स एक्ट के करीब 6 मामले पहले ही दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि रमन सिंह उर्फ ​​रमन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 5 मामले दर्ज हैं। लवप्रीत सिंह उर्फ ​​बिल्ला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 5 मामले दर्ज हैं। इस अवसर पर डीएसपी सिटी-1 सतनाम सिंह और स्पेशल सेल इंस के इंचार्ज हरजिंदर सिंह ढिल्लों भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!