Edited By Tania pathak,Updated: 23 May, 2021 04:52 PM

फिरोजपुर में कोरोना से मौतें होने का सिलसिला लगातार जारी है और इस वायरस से आज 4 और लोगों की मौत हो गई है । 3 मृतक फ़िरोज़पुर अर्बन ब्लॉक और एक कस्सूआना ब्लॉक के रहने वाले थे।
फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर में कोरोना से मौतें होने का सिलसिला लगातार जारी है और इस वायरस से आज 4 और लोगों की मौत हो गई है । 3 मृतक फ़िरोज़पुर अर्बन ब्लॉक और एक कस्सूआना ब्लॉक के रहने वाले थे। मृतकों में 3 पुरुष और 1 महिलाएं हैं, जिनकी उम्र 48 वर्ष, 60 वर्ष 66 वर्ष और 71 वर्ष हैं। इन मौतों के साथ ज़िले में मरने वालों का आंकड़ा 350 तक पहुंच गया है।
सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 175 संक्रमित ठीक हो गए हैं जबकि 123 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ज़िला भर में अब 1664 संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है ।अब तक कुल 11559 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिनमें से 9545 अब तक रिकवर हो चुके हैं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here