प्रकाश पर्व को समर्पित सोने व चांदी के 3500 सिक्के जारी

Edited By Vaneet,Updated: 06 Nov, 2019 08:54 PM

3500 coins of gold and silver issued to light festival

पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित शुद्ध सोना व चांदी के विशेष सिक्के ....

सुल्तानपुर लोधी: पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित शुद्ध सोना व चांदी के विशेष सिक्के तैयार करवाए गए हैं जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पंजाब स्माल इंडस्ट्री एंड एक्सपोर्ट कार्पोरेशन (पी.एस.आई.ई.सी) की ओर से सुल्तानपुर लोधी में 5 से 15 नवंबर तक लगाई गई प्रदर्शनी के दौरान ये सिक्के श्रद्धालुओं की ओर से खरीदे जा रहे हैं, जो इन सिक्कों को सुल्तानपुर लोधी से प्रकाश पर्व समागमों से एक याद के तौर पर लेकर जा रहे हैं। पी.एस.आई.ई.सी की ओर से यह सिक्के मैटल एंड मिनरल कार्पोरेशन आफ इंडिया से तैयार करवाए गए हैं जो भारत सरकार की एजेंसी है। 

सोने में 5 से 10 ग्राम के व चांदी के 50 ग्राम के लगभग 3500 सिक्के तैयार करवाए गए हैं, जिन पर पंजाब सरकार की ओर से 550वें प्रकाश को समर्पित तैयार करवाया लोगो उकेरा हुआ है। इनकी सटिर्िफकेशन भी की गई है। सोने व चांदी के यह सिक्के देहाती हुनर को बढ़ावा देने के लिए पी.एस.आई.ई.सी की ओर से सुल्तानपुर लोधी के पुडा मैदान में लगाई गई प्रदर्शनी में उपलब्ध है। 

कार्पोरेशन के एम.डी. सिबिन. सी. ने बताया कि यह सिक्के 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोने व चांदी के बने हुए हैं व इनकी पैकिंग पर भी इनकी शुद्धता का सटिर्िफकेट लगाया गया है। सिक्के की कीमत 45 हजार रुपए रखी गई है जबकि चांदी के 50 ग्राम के सिक्के की कीमत 3300 रुपए तय की गई है। प्रदर्शनी के अलावा यह सिक्के बिक्री के लिए प्रदेश भर में डाकखानों, पी.एस.आई.ई.सी. के फुलकारी एमपोरियम व एमाजोन से भी खरीदे जा सकते हैं।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!