Edited By Sunita sarangal,Updated: 17 Mar, 2021 11:23 AM

कालेज प्रशासन की मंजूरी के बिना गए थे विद्यार्थी, कॉलेज में एंट्री पर लगाई गई पाबंदी
अमृतसर(दलजीत शर्मा): सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एम.बी.बी.एस. 2 कक्षा के 20 विद्यार्थी पॉजिटिव आए हैं। यह विद्यार्थी कॉलेज प्रशासन के मना करने के बावजूद राजस्थान में पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे। कालेज प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त विद्यार्थियों की कॉलेज में एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है तथा उन्हें नोटिस निकाल कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा जिन कक्षाओं के यह विद्यार्थी थे, उन्हें स्थगित कर दिया गया है।