Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Apr, 2025 01:00 AM

जिला पुलिस ने अलग-अलग जगहों से राहगीरों से लूटपाट करने वाले 2 गिरोहों के 7 सदस्यों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया, जबकि एक गिरोह का एक सदस्य अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने आरोपियों पर अलग-अलग थानों में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी...
बठिंडा (विजय) : जिला पुलिस ने अलग-अलग जगहों से राहगीरों से लूटपाट करने वाले 2 गिरोहों के 7 सदस्यों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया, जबकि एक गिरोह का एक सदस्य अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने आरोपियों पर अलग-अलग थानों में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना मौड़ पुलिस के सहायक थानेदार जगतार सिंह को सूचना मिली थी कि कुलविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुलाब सिंह व परमिंदर सिंह निवासी राजगढ़ कुब्बे से मिलकर गिरोह बनाया हुआ है, जो हथियारों से लैस होकर राहगीरों से लूटपाट करता है। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी करके आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों से पुलिस ने कुछ तेजधार हथियार भी बरामद किए।
उधर, थाना तलवंडी साबो पुलिस को भी सूचना मिली थी कि लवदीप सिंह निवासी बहिमण कौर सिंह, पोरस, रेशम सिंह निवासी लहरी व काला सिंह निवासी तलवंडी साबो का गिरोह लूटपाट करता है व कोई वारदात करने की फिराक में हैं। इस पर सहायक थानेदार लखविंदर सिंह ने रेड कर तीन आरोपियों को काबू कर लिया, जबकि पोरस फरार हो गया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया व अगली कार्रवाई की जा रही है।