Edited By Kamini,Updated: 15 Jun, 2024 09:49 PM
थाना बडाली आला सिंह पुलिस ने भैंसें व अन्य सामान चोरी करने वाले 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।
फतेहगढ़ साहिब : थाना बडाली आला सिंह पुलिस ने भैंसें व अन्य सामान चोरी करने वाले 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया है। थाना बडाली आला सिंह के सहायक पुलिस अधीक्षक बलविंदर सिंह गिल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि तलविंदर सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव बरास ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके पास 7 जेसीबी मशीनें हैं, जो रात के समय उसके घर के बाहर रहती हैं। बीती रात उनके घर के बाहर जेसीबी मशीन के सामने रखी 2 बाकटां गायब थीं। इससे पहले भी कई बार मशीनों के उपकरण चोरी हो चुके हैं।
इसी प्रकार, बरास गांव निवासी दिलबर सिंह के पुत्र जगदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि उनकी ट्रॉलियां भी गांव से सिंदरा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ी हैं, उनकी ट्रॉलियों के स्लिपर जो ट्रैक्टरों में लोड करने के लिए उपयोग किए जाते हैं, चोरी हो गई है। इसी तरह गांव टिंबरपुर निवासी गुरतेज सिंह पुत्र रामसरन सिंह ने भी पुलिस को शिकायत दी थी कि वह खेती और भैंस पालन का काम करता है। उनके पास 6 भैंसें रखी हुई हैं, जिनमें से 2 भैंसें बीती रात चोरी हो गई हैं। इस मामले में गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी और मनजोत सिंह उर्फ जोटा निवासी गांव मीरपुर को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक जेसीबी का बाकट भी बरामद हुआ है, उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here