आपके Bank खाते में हर महीने आएंगे 1500 रुपए...पंजाबियों जरा ध्यान दें!

Edited By Vatika,Updated: 12 Apr, 2025 12:02 PM

1500 rupees will come in your bank account every month

अनपढ़ व गरीब लोगों को निजी बैंक के कुछ कर्मचारियों ने मिलकर

श्री मुक्तसर साहिब: श्री मुक्तसर साहिब के एक मोहल्ले में अनपढ़ व गरीब लोगों को निजी बैंक के कुछ कर्मचारियों ने मिलकर इस तरह बेवकूफ बनाया कि अब यह लोग बाहरी राज्यों की पुलिस से डर रहे है। दरअसल मोहल्ले की जान पहचान वाले एक नौजवान से एक निजी बैंक के कर्मचारी आए व इनके खाते खोल गए।

खातों के साथ मिलने वाली बैंक किट भी उसे नौजवान ने खुद ही रख ली जिसमें ए.टी.एम आदि थे। करीब 1 महीने बाद हर खाताधारक को 1500-1500 रुपए नगद दिया गया। करीब छह महीने बाद पलवल की पुलिस मोहल्ले में आई और एक खाताधारक के बारे में पूछताछ करने लगी। मोहल्ले वालों ने वजह पूछी तो पुलिस ने बताया कि उस खाते से दुबई में अवैध लेनदेन हुआ है। यह सुनते ही सबके होश उड़ गए। उन्होंने जब उस नौजवान के रिश्तेदार से बैंक किटें मांगीं, तो उन्हें बैंक पासबुक और चेकबुक तो दे दी गईं, लेकिन ऐ.टी.एम. कार्ड नहीं दिए गए। जब खाताधारकों ने निजी बैंक की श्री मुक्तसर साहिब और बरीवाला ब्रांच में जाकर अपने खातों की स्टेटमैंटों निकलवाई, तो उन्हें पता चला कि उनके खातों से दुबई में लाखों का लेनदेन हुआ है।

उधर बैंक के अधिकारी कैमरे सामने कुछ न बोलकर सिर्फ इतना कहते है कि उन्होंने कर्मचारियों ने किसी के रैफरेंस पर यह खाते खोले व उन्हें इस मामले संबंधी कुछ भी पता नहीं। दूसरी ओर इस मामले में समूह खाताधारकों ने पुलिस को एक शिकायत दी है व पुलिस इस मामले में फिल्हाल जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो यह पैसा सट्टा बाजार में दुबई इस्तेमाल किया गया है व दुबई की एक कंपनी के साथ ही खातों के जरिए लेन देन हुआ है। उधर इस पूरे मामले संबंधी पुलिस फिल्हाल जांच कर रही है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!