पंजाब में 13 तहसीलदारों और 21 नायब तहसीलदारों के हुए तबादले

Edited By Vatika,Updated: 08 Apr, 2021 10:07 AM

13 tehsildars and 21 naib tehsildars transferred in punjab

पंजाब सरकार ने राज्य के 13 तहसीलदारों और 21 नायब तहसीलदारों के तबादले कर दिए।

जालंधर(चोपड़ा) : पंजाब सरकार ने राज्य के 13 तहसीलदारों और 21 नायब तहसीलदारों के तबादले कर दिए। तहसीलदारों की सूची में हरकरम सिंह को फगवाड़ा, अमरजीत सिंह को रामपुरा फूल, चेतन संगड़ को चमकौर साहिब, राकेश कुमार को सब रजिस्ट्रार खरड़, प्रवीण कुमार को सब रजिस्ट्रार जालंधर-2, करुण गुप्ता को सब रजिस्ट्रार मोगा और अतिरिक्त चार्ज तहसीलदार मोगा, हरबंस सिंह को मानसा, नवकीरत सिंह रंधावा को कलानौर और अतिरिक्त चार्ज डेरा बाबा नानक, गुरलीन कौर को समाना, लक्ष्य कुमार को भुलत्थ, सुखपिंदर कौर को लेबर कमिश्नर पंजाब चंडीगढ़, सुरिन्द्र पाल सिंह पन्नू को सब रजिस्ट्रार लुधियाना (वैस्ट) और अतिरिक्त चार्ज तहसीलदार लुधियाना (सैंट्रल) , विकास शर्मा को मोहाली में तैनात किया गया है।

इसी प्रकार नायब तहसीलदारों की सूची में जसकरण सिंह को साहनेवाल लुधियाना, गुरदीप सिंह को अहमदगढ़ जिला संगरूर, अर्चना शर्मा को बटाला जिला गुरदासपुर, कुलविन्द्र सिंह को मंडी गोबिंदगढ़ जिला फतेहगढ़ साहिब, विनोद कुमार शर्मा को अतिरिक्त चार्ज तलवंडी चौधरियां जिला कपूरथला, सुखविन्द्र सिंह को अतिरिक्त चार्ज कादियां जिला गुरदासपुर, संदीप कुमार को माहिलपुर जिला होशियारपुर, गुरनेब सिंह को खन्नौरी जिला संगरूर, गुरप्रीत कौर को बरनाला, भीम सेन को नाभा जिला पटियाला, करमजीत सिंह को भादसों जिला पटियाला, जसविन्द्र सिंह को चोला साहिब सहित अतिरिक्त चार्ज हरीके जिला तरनतारन, हरविन्द्र सिंह गिल को खडूर साहिब सहित अतिरिक्त चार्ज तहसीलदार, खडूर साहिब और नायब तहसीलदार तरनतारन, विधिया सिंगला (तसीलदार अंडर ट्रेनिंग को खमानो जिला फतेहगढ़ साहिब, अभिषेक कुमार को नायब तहसीलदार रिकवरी गढग़शंकर जिला होशियारपुर, अजय कुमार को नायब तहसीलदार रिकवरी अजनाला जिला अमृतसर, लखविन्द्र सिंह को एस.एल.ए.सी. पी.डब्ल्यू.डी. जालंधर, रोबनजीत कौर को स्टेट पटवार ट्रेनिंग स्कूल जालंधर, करमजीत को पटियाला, मनोहर लाल को गढ़दीवाला जिला होशियारपुर, अरविन्द्र पाल सिंह सोमल (तहसीलदार अंडर ट्रेनिंग) को बस्सी पठाना जिला फतेहगढ़ साहिब तैनात किया गया है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!