Edited By VANSH Sharma,Updated: 27 Feb, 2025 08:42 PM

जिले के ईदगाह मोहल्ले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है जहां 10 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई है।
जालंधर : जिले के ईदगाह मोहल्ले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है जहां 10 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई है। जानकारी मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब 10 साल का दानिश घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था और उसकी डोर हाईटेंशन तारों में फंस गई। जिसके बाद मासूम ने पतंग निकालने की कोशिश करते हुए अनजाने में बिजली की तारों को छू लिया, जिससे उसे जोरदार करंट लगा और वह बुरी तरह से झुलस गया। परिवार ने तुरंत उसे गढ़ा के एसजीएल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पारिवारिक सदस्यों का रो-रो कर बूरा हाल है।
इस घटना के बारे में मौके पर मौजूद पड़ोसी ने बताया कि दानिश लोहे की पाइप के सहारे पतंग उतारने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान वो हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया और करंट लगने से छत से नीचे गिर गया। पड़ोसी ने बताया कि कई बार मना करने के बावजूद दानिश नहीं माना और इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि रिहायशी इलाकों से हाईटेंशन तारों को दूर किया जाए, यह तारे ऐसी दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनती है।