पति-पत्नी को ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर 18.50 लाख रुपए ठगे

Edited By swetha,Updated: 13 Jan, 2020 03:38 PM

18 50 lakhs cheated on the promise of sending husband and wife to australia

पति-पत्नी को विदेश भेजने का झांसा देकर 18.50 लाख रुपए ठगने की एक मामले में सिटी पुलिस द्वारा एक दम्पति एवं उनके बैंक अधिकारी पिता के खिलाफ  धोखाधड़ी व मानव तस्करी निरोधक कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

समाना(शशिपाल): पति-पत्नी को विदेश भेजने का झांसा देकर 18.50 लाख रुपए ठगने की एक मामले में सिटी पुलिस द्वारा एक दम्पति एवं उनके बैंक अधिकारी पिता के खिलाफ  धोखाधड़ी व मानव तस्करी निरोधक कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

शिकायतकर्ता सुखविंद्र सिंह निवासी गांव आसमानपुर द्वारा सिटी पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार उसकी पुत्रवधू संदीप कौर आईलैट्स पास है, वह उसे व अपने बेटे प्रिंसीपल सिंह को विदेश भेजना चाहता था। इस दौरान उसका बेटा व पुत्रवधू एक एड के माध्यम से नगर में कथित शिक्षा संस्थान चलाने वाले हितेश कुमार व उसकी पत्नी गरिमा तथा उनके बैंक अधिकारी पिता लव कुमार के सम्पर्क में आ गए, जिन्होंने प्रिंसीपल सिंह व संदीप कौर दोनों को ऑस्ट्रेलिया भेजने हेतु बैंक लोन करवाकर देने का भरोसा दिलाया और 18.50 लाख रुपए में सौदा तय कर उनके दस्तावेज ले लिए।

सुखविंद्र सिंह के अनुसार लगभग 9 माह पहले लव कुमार द्वारा उससे 9.50 लाख रुपए पंजाब नैशनल बैंक के एक खाते में जमा करवाए गए, जिसके बाद वीजा वगैरह अन्य कार्यों हेतु उन्होंने अपनी कार बेच कर उसे 6.50 लाख रुपए नकद और दिए। शिकायतकत्र्ता के अनुसार कुछ समय बाद घर बुला उसे उनके बच्चों का वीजा दिखाकर टिकट खरीदने हेतु उससे 2.50 लाख रुपए परिवार ने प्राप्त कर लिए। पैसों की पूरी अदायगी के बाद जब दोनों को तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए दबाव डालने पर उसे मात्र 50 हजार रुपए वापस किए गए परंतु इस परिवार ने न तो उसके बच्चों को ऑस्ट्रेलिया भेजा और बार-बार मांगने के बावजूद न ही उनके पैसे वापस किए जिसके बाद उसने इस मामले की शिकायत एस.एस.पी. पटियाला को की।

मामले के संबंध में सिटी पुलिस इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर सोहन सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों को दी गई शिकायत उपरांत तत्कालीन सिटी पुलिस अधिकारी द्वारा जांच के बाद अपनी रिपोर्ट दिए जाने पर दिए गए आदेश के बाद मामले के आरोपी हितेश कुमार उसकी पत्नी गरिमा एवं पिता लव कुमार निवासी जगदंबा कॉलोनी सहजपुरा रोड समाना के खिलाफ  मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस जल्द ही उन्हें हिरासत में ले लेगी।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!