Edited By Vatika,Updated: 19 Dec, 2019 11:44 AM

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के परिवार की लासानी शहादत और परिवार बिछुडऩे को समर्पित शहीदी जोड़ मेले के दूसरे दिन ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब में हजारों की संख्या में संगत ने पहुंच कर गुरु घर के दर्शन किए।
रूपनगर(विजय): श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के परिवार की लासानी शहादत और परिवार बिछुडऩे को समर्पित शहीदी जोड़ मेले के दूसरे दिन ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब में हजारों की संख्या में संगत ने पहुंच कर गुरु घर के दर्शन किए। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल एवं शिरोमणि अकाली दल के मुख्य प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा भी गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के समूह मैंबर्स व अन्य राजनीतिक शख्सियतें भी उपस्थित थीं।
समूह वक्ताओं ने शहीदी जोड़ मेले दौरान मौजूद संगत को गुरु महाराज के दर्शाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की लासानी शहादत और परिवार बिछोड़े एवं साहिबजादों व अनेक सिंहों की शहीदी को समर्पित प्रत्येक वर्ष 3 दिवसीय शहीदी जोड़ मेले का आयोजन श्रद्धापूर्वक किया जाता है। इसमें प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं। इस अवसर पर रक्तदान कैंप, मैडीकल चैकअप कैंप एवं डैंटल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। दंत रोग विशेषज्ञ डा. अंकुर वाही व उनकी टीम ने लगभग 300 मरीजों का नि:शुल्क चैकअप किया एवं उनको दवाइयां प्रदान कीं। इस मौके पर विभिन्न समाजसेवी संगठनों व लंगर कमेटियों द्वारा संगत हेतु विभिन्न प्रकार के लंगर लगाए गए।
शहीदी जोड़ मेले की भारी आमद को देखते हुए सिटी पुलिस की तरफ से भी यहां सुरक्षा हेतु पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। लोगों की भीड़ को काबू में रखने के लिए मेले में लगभग 60 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मेले दौरान बच्चों के आकर्षण हेतु झूले लगाए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न गतका टीमें अपने जौहर दिखा रही हैं। इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोङ्क्षबद सिंह लौंगोवाल ने गुर्जर प्रबंधक कमेटी की तरफ से 51 हजार रुपए का चैक भी भेंट किया।