Edited By Kalash,Updated: 16 Oct, 2024 06:03 PM
बुधवार को फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुप पर एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस व ड्रग विभाग हरकत में आया है।
नवांशहर (मनोरंजन): बुधवार को फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुप पर एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस व ड्रग विभाग हरकत में आया है। इसी वीडियो के आधार पर एस.एच.ओ. थाना राहो जरनैल सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह की अगुवाई में राहो इलाके में एक केमिस्ट शॉप पर छापेमारी की गई। यहां से ड्रग विभाग ने भारी मात्रा में दवाईयों को सीज किया।
इस सबंध में जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह ने बताया कि बुधवार को एक वीडियो व्हाट्सएप व फेसबुक पर वायरल हुई। जिसमें एक व्यक्ति एक गाड़ी सवार को कथित तौर पर कुछ दवाईयां देने सबंधी बातचीत कर रहा है। साथ ही उसे यह बता रहा है कि जिले के एस.एस.पी. बहुत सख्त है तथा उनके होलसेलर पर भी पिछले दिनो पुलिस ने कारवाई की है। इसलिए सप्लाई कम आ रही है। ड्रग इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह ने बताया कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद एस.एस.पी. डॉ महिताब सिंह के आदेशों पर उक्त केमिस्ट शॉप पर छापामारी की गई है। यहां से चार तरह की दवाईयों को सीज किया गया है। उन्होने बताया कि इन दवाईयों पर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उक्त दुकान से दवाईयां सीज की गई थी।
इस सबंध में एस.एच.ओ. राहो सब-इंस्पेक्टर जरनैल सिंह का कहना है कि पुलिस ने वायरल वीडियो में दोनो लोगों की पहचान कर ली है। जल्द ही दोनों को शामिल तफ्तीश की जाएगी। जांच में जो तथ्य सामने आएगे उसी के आधार पर अगली कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के इस समय मोबाईल बंद आ रहे है। पुलिस उन्हें ढूंढ रही है। यदि कोई व्यक्ति गलत काम में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ बनती कानूनी कारवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here