Edited By Kalash,Updated: 08 Dec, 2024 05:25 PM

2 लड़कियों की शादी थी, जिसमें एक बारात के कुछ बाराती और बैंड पार्टी बस में सवार होकर आ रहे थे।
रूपनगर : सरसा नदी के किनारे बसे करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों को यातायात में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बी.बी.एम.बी. विभाग ने लंबे समय से भाखड़ा नहर पुल को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया है, जिसके कारण माजरी गुजरां, कोटबाला, आसपुर, अवानकोट अप्पर, अवानकोट लोअर आदि गांवों के निवासियों को राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।
जानकारी के अनुसार आज गांव माजरी गुजरां में 2 लड़कियों की शादी थी, जिसमें एक बारात के कुछ बाराती और बैंड पार्टी बस में सवार होकर आ रहे थे। जब वे सरसा नदी के पास बने भाखड़ा नहर पुल पर पहुंचे तो विभाग की रोक के कारण बस भाखड़ा नहर पुल को पार नहीं कर सकी। इसके चलते बैंड पार्टी और कुछ बारातियों को शादी समारोह में पहुंचने के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। तब तक लड़की वालों ने दूल्हे से रीबन कटवा लिया और बारातियों को चाय-पानी पिलाना शुरू भी कर दिया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here